कलेक्टर ने नागरिकों से छठ पूजा के दौरान कोविड-19 के भारत एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील की

राजनांदगांव :-  कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने छठ पूजा के दौरान नागरिकों से कोविड-19 के लिए भारत शासन एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि मास्क, सेनेटाईजर का प्रयोग करते हुए, सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें और परम्परागत तरीके से त्यौहार मनायें।

कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए आयोजक की जिम्मेदारी है कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करेगें।