दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विवाह समारोह में केवल 50 लोगों को शामिल करने का फैसला

नई दिल्ली :- दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि कोविड 19 के बढते मामलों को देखते हुए सरकार ने विवाह समारोह में लोगों की संख्‍या कम करने का निर्णय लिया है।

नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बताया कि सरकार ने विवाह समारोह में केवल 50 लोगों को शामिल करने का फैसला किया है।

उन्‍होंने बताया कि केन्‍द्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पहले यह संख्‍या दो सौ थी। उन्‍होंने बताया कि यह प्रस्‍ताव दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल की स्‍वीकृति के लिए भेजा गया है।

केजरीवाल ने कहा कि केन्‍द्र सरकार को प्रस्‍ताव भेजा गया है जिसमें ऐहतियात के तौर पर बाजारों में सीमित प्रतिबंध लगाने के लिए अनुमति मांगी गई है।

केन्‍द्र सरकार द्वारा दी जा रही सहायता की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने दिल्‍ली के लोगों के लिए आइसीयू गहन चिकित्‍सा कक्ष के साढे सात सौ अतिरिक्‍त बिस्‍तर उपलब्‍ध कराए हैं।