केन्द्र ने दिल्ली में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जांच दलों का गठन किया

नई दिल्ली :- कोविड संक्रमण प्रभावि‍त मरीजों की जांच और इलाज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की पड़ताल के लिए दिल्ली के सभी निजी अस्पतालों का दौरा करने के लिए बहु-आयामी दल का गठन किया गया है। यह जानकारी दिल्ली सरकार ने कोविड संक्रमण पर गृह मंत्रालय को कल दी।

मंत्रालय ने कहा कि ये दल जल्‍द दौरा करेगा और खास ब्‍यौरों के साथ दो दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगा।

दल के कामकाज की एक सूची दी गई है। दिल्ली सरकार की ओर जारी आदेश के अनुसार, निजी अस्पतालों के वार्ड और आईसीयू बिस्‍तर उपलब्‍ध होने पर मंत्रालय को रिपोर्ट देनी है। रिपोर्ट में बताना है कि सही समय पर दिल्‍ली सरकार के कोरोना से जुड़ी रिपोर्ट क्‍या है। इसके आधार पर यह दल उल्लंघन के किसी भी मामले की जाँच करेगा।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह कोविड मरीजों के के लिए 33 निजी अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बिस्‍तरों के आरक्षण पर दिल्ली सरकार के आदेश पर एकल-न्यायाधीश के आदेश पर रोक लगा दी थी।