प्रधानमंत्री ने कहा–सैनिकों के साथ समय बिताने पर ही दीपावली की खुशियां पूर्ण, मोदी ने सैनिकों के परिजनों के बलिदान को नमन किया

जैसलमेर:- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राजस्‍थान के जैसलमेर जिले में ऐतिहासिक लोंगोवाला पोस्‍ट पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाई। इस अवसर पर, उन्‍होंने सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने देश की जनता की तरफ से जवानों और उनके परिजनों को दीपावली की बधाई दी।

मोदी ने कहा कि लोंगोवाला पोस्‍ट के सैनिकों ने अपने साहस, पराक्रम और बलिदान से इस पोस्‍ट का नाम इतिहास में अमर कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना अपने पराक्रम से देश को सुरक्षित कर रही है जिससे दुनिया भर में भारत का मान-सम्‍मान बढ़ रहा है। मोदी ने कहा कि विवादों की परवाह नहीं करते हुए उन्‍हें जवानों के साथ दीपावली मनाना पसंद है।