प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन पर बधाई दी
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के निवास पर जाकर उनसे भेंट की और उनके 93वें जन्मदिन की बधाई दी। गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी इस अवसर पर मौजूद थे।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी बधाई देते हुए कहा है कि श्री आडवाणी ने कठिन परिश्रम और निःस्वार्थ सेवा से देश के विकास के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में भी महत्वपूर्ण योगदान किया है।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी श्री आडवाणी को जन्मदिन पर बधाई दी है।
