निःशक्त बच्चों को शैक्षिक सामग्री वितरण
गरियाबंद 06 नवम्बर 2020/ राष्ट्रीय बौद्धिक संस्थान सिकन्दराबाद के तत्वाधान में शिक्षक प्रशिक्षण सामग्री बौद्धिक निःशक्तता के बच्चों को छुरा में टी.एल.एम. किट प्रदान किया गया, जिससे बच्चों को (खेल-खेल के माध्यम) में सिखने में किट उपलबध सामग्री महत्वपूर्ण है।
इस वितरण शिविर में राष्ट्रीय बौद्धिक संस्थान सिकन्दराबाद द्वारा मनोनित समेंकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव के आडियोलाजिस्ट/स्पिच थेरीपिटस गजेन्द्र कुमार साहू एवं विशेष शिक्षक प्रसादी कुमार महतो साथ ही जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर, सहायक कार्यक्रम समन्वयक जावेद खान तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस.के. नागे, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक छुरा महेश राम साहू की उपस्थिति में विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय छुरा में सम्पन्न हुआ।