सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि से सम्‍मानित

नई दिल्ली:- सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान की गई है। उन्‍हें यह सम्‍मान कल काठमांडू में राष्‍ट्रपति के आधिकारिक निवास “शीतल निवास” में आयोजित एक विशेष समारोह में नेपाल की राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने दिया।

इस अवसर पर उन्‍हें तलवार और सूचीपत्र प्रदान किया गया। इस समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, भारतीय राजदूत विनय एम क्‍वात्रा के अलावा दोनों देशों के अन्‍य उच्‍च अधिकारी भी उपस्‍थि‍त थे।

इस समारोह के बाद, जनरल नरवणे ने नेपाली राष्‍ट्रपति से मुलाकात की। उनके साथ राजदूत विनय एम क्‍वात्रा भी थे।

मुलाकात के दौरान सेना प्रमुख ने इस सम्‍मान के लिए राष्ट्रपति को धन्‍यवाद दिया और दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने के मुद्दे पर बातचीत की। दोनों देशों के बीच सेना अध्‍यक्ष को मानद उपाधि प्रदान करने की यह परंपरा सात दशकों से भी अधिक पुरानी है।

इसके पहले सुबह में, जनरल नरवाणे ने राजधानी काठमांडू में वीर स्‍मारक शहीद मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने भारत सरकार की ओर से नेपाली सेना के दो अस्‍पतालों के लिए चिकित्‍सीय उपकरण प्रदान किये। इसके तहत एक्‍सरे उपकरण, कंप्‍यूटर रेडियोग्राफी प्रणाली, आईसीयू वेंटि‍लेटर और एम्‍बुलेंस दिए।