ब्रेकिंग न्यूज:- फराज खान का निधन, पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुम्बई:- मेहंदी और फरेब जैसी फिल्मों में अभिनय कर सभी का दिल जीत चुके बॉलीवुड एक्टर फराज खान का निधन हो गया है। पूजा भट्ट की ओर से ट्वीट कर ये जानकतारी दी गई है।
फराज खान पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार वे बैंगलुरु के एक अस्पताल में ICU में भर्ती थे। न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। वे 46 वर्ष के थे।
पूजा भट्ट ने फराज खान के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया- ‘दुखी दिल के साथ मैं आप सभी को यह बुरी खबर बता रही हूं कि फराज खान इस दुनिया और हमें छोड़ और बेहतर जगह की ओर चले गए हैं।