कलेक्टर ने 21 अधिकारी-कर्मचारी को दिया नोटिश : कड़ी हिदायत देते हुए समय पर कार्यालय आने के दिए सख्त निर्देश
मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंश का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा गया
जशपुरनगर ;- कलेक्टर महादेव कावरे ने 3 नवम्बर को जिला कार्यालय जशपुर का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत 21 कर्मचारियों को कार्यालायीन समय में अनुपस्थित रहने एवं उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिश जारी किया है।
उन्होंने कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि कार्यालयीन समय 10.30 बजे अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में उपस्थित रहे और अपने दायित्व गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें।
कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी अन्यथा कार्यवाही होगी। अधिकारी-कर्मचारी मास्क लगाकर रहीे कार्यालय आए और सोशल डिस्टेंश का अनिवार्य रूप से पालन करें।
उन्होंने खनिज शाखा, डीएमएफ, नगरनिवेश, खाद्य विभाग, क्रेडा विभाग, मछली पालन, आदिम जाति विभाग, रेशम विभाग, अंत्यावसायी, एकीकृत आदिवासी परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया।