केन्‍द्र ने वायु गुणवत्‍ता में सुधार के लिए 15 राज्‍यों को बाईस अरब रूपये की पहली किस्‍त जारी की

नई दिल्ली:- केंद्र ने दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में वायु गुणवत्‍ता में सुधार के उपाय करने के लिए 15 राज्‍यों को पहली किस्‍त के रूप में 22 अरब रुपये जारी किए हैं। पंद्रहवें वित्‍त आयोग की सिफारिशों पर यह धनराशि जारी की गई है।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन के कार्यालय ने ट्वीट में बताया है कि इससे दस लाख की आबादी वाले शहरों के स्‍थानीय निकायों के क्षमता निर्माण सहित वायु गुणवत्‍ता सुधारने के उपाय करने में राज्‍यों को मदद मिलेगी। जिन राज्‍यों को यह धनराशि दी गई है उनमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखण्‍ड, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

कुल धनराशि में से महाराष्‍ट्र को तीन अरब 96 करोड़ 50 लाख रुपये दिए गए हैं। गुजरात को दो अरब दो करोड़ पचास लाख रुपये, उत्‍तर प्रदेश को तीन अरब 57 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल को दो अरब नौ करोड़ 50 लाख रुपये जारी किए गए हैं।