प्रधानमंत्री और मिजोरम के मुख्यमंत्री ने मां तुझे सलाम के गायन पर चार वर्षीय बालिका एस्थर हेमटे की प्रशंसा की
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने राज्य की चार वर्षीय बालिका एस्थर हेमटे के राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के आधुनिक संस्करण मां तुझे सलाम के गायन पर भूरि-भूरि प्रशंसा की है। इंटरनेट पर छाई इस बालिका ने प्रख्यात संगीतकार ए आर रहमान के साथ आधुनिक शैली में मां तुझे सलाम-वन्दे मातरम् गाया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा है कि प्रशंसनीय और सराहनीय। एस्थर हेमटे की इस प्रतिभा पर गर्व है।
चार वर्षीय एस्थर के इस गायन को हजारों लोग देख चुके हैं। यूट्यूब चैनल पर 25 अक्तूबर को डाला यह गायन 74 हजार लोगों ने देखा है।