आईएस अधिकारियों के कार्यभार में हुआ परिवर्तन, खलको कृषि विभाग के सचिव बने
रायपुर:- सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन महानदी भवन मंत्रालय से क्रमांक ई-1-02/2020/12 द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. कमलप्रीत सिंह सचिव सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में यथा परिवर्तन किया। जारी आदेश के अनुसार अमृत कुमार खलको आयुक्त बस्तर संभाग को आगमी आदेश पर्यन्त सचिव कृषि विभाग के पद पर पदस्थ करते राज्यपाल का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। सोनमणी बोरा अतिरिक्त सचिव संसदीय कार्यविभाग को अतिरिक्त प्रभार सचिव राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। शेष प्रभार यथावत रहेंगे। केडी कुंजाम संयुक्त सचिव राजस्व एवं आपद प्रबंधन विभाग नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव राजभवन सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।