छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद, उनके पत्नी की भी कोरोना पाजेटिव
रायपुर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल थमा नहीं कि उनकी पत्नी को भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। इसकी जानकारी खुद पीएल पुनिया ने ट्वीट कर दी है। पीएल पुनिया 2 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए थे। इसी दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही वे दिल्ली रवाना हो गए थे। अभी वे होम आइसोलेशन में हैं। पीएल पुनिया ने अपनी पत्नी के कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए लिखा है कि रायपुर से दिल्ली पहुंचने पर कोरोना की जांच में पत्नी व मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि हम दोनों को कोई भी लक्षण नहीं है और हमने खुद को व्यक्तिगत आईशोलेशन में कर लिया है। इस कोरोना महामारी में शारीरिक दूरी ही सबसे सही उपचार है और जरूरत महसूस होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें ।