राज्य सरकार ने किया 5 आईएस अधिकारियों के प्रभार में किये प्रशासनिक फेरबदल
रायपुर:– राज्य सरकार ने कल 5 IAS अफसरों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश में अविनाश चंपावत को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सिद्धार्थ कोमल परदेशी को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है एवम शेष प्रभार यथावत रहेगा। IAS सोनमणि बोरा को संसदीय कार्य विभाग के सचिव के पद के साथ-साथ राज्यपाल के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अलबंगन पी को श्रम विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है एवम साथ ही वर्तमान के दायित्व यथावत रहेंगे। एलेक्स पॉल मेनन को श्रम विभाग का राज्य नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है एवम वर्तमान कर्तव्य भी यथावत रहेंगे।