STATE राज्य सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला September 30, 2020 anil pusadkar रायपुर रायपुर:–राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। केएल ध्रुव को सुकमा एसपी बनाया गया है और शलभ कुमार सिन्हा अब कवर्धा के नए एसपी होंगे।