कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ली अधिकारियों की बैठक
कोराना संक्रमण की चैन को तौडऩा पहला मकसद : कलेक्टर
महासमुंद, 25 सितंबर:– वीडियो कॉन्फे्रसिंग के माध्यम से कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि जिले मेंं कोराना संक्रमण की स्थिति बढ़ी है। उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन बढऩे एवं अन्य आयोजनों में लोगों के शामिल होने एवं लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन नहीं करने से संक्रमण में तेजी आयी है। कलेक्टर ने कहा कि अभी कंटेनमेंट जोन अथवा ऐसे स्थान जहां कोरोना के मरीज पाए गए हैं, वहां बड़े पैमाने पर कोराना टेस्टिंग होने से संक्रमितों के आंकड़े में वृद्धि हुई है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि महासमुंद जिला अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित करने से आने वाले समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति थमेगी और उसके बाद में इसमें कमी भी आयेगी। उक्त बातें कलेक्टर आज महासमुंद सहित जिले के सभी ब्लाक पिथौरा, सरायपाली, बागबाहरा और बसना के अनुविभागीय अधिकारियों,पुलिस अधिकारियों, सीईओ, जनपद, तहसीलदार और नगरपालिका अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ली गई बैठक में कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मेघा टेंभुरकर, अपर कलेक्टर जोगेद्र कुमार नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे, डिप्टी कलेक्टर राकेश गोलछा, ऋतु हेमनानी सीमा ठाकुर उपस्थित थे।