लॉकडाउन की खामोशियां, दूरियां व सावधानियां खुशिया वापस लाएंगी-भूपेश बघेल
रायपुर, 23 सितंंबर:– छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 से बचने के लिए प्रदेश की जनता के नाम कविता के रूप में एक संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि यहीं खामोशियांं खुशियां वापस लाएंगी, यहीं दूरियां हमें सुकून की नींद सुलाएंगी, जल्दबाजी छोड़े, थामें रफ्तार कुछ और दिन यहीं सावधानियां हमें मंजिल तक पहुचाएंगी।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में विगत दिनों से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसी स्थिति में लोगों को कोरोना से बचाने हेतु कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए जिला कलेक्टरों ने सप्ताह भर के लिए लॉक डाउन लागू किया है। राजधानी रायपुर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉक डाउन लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के पहले दिन शहर की सुनीं तस्वीरों को अपनी कविता के साथ ट्वीट किया है। उनकी कविता के पीछे संभवत: आशय यहीं समझ में आता है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घर पर रहकर धीरज रखें और सावधानी बरते, क्योंकि इन दोनों बातों के पालन से प्रदेश कोरोना मुक्त होगा।