रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के बाद दुर्ग जिले में कोरोना की रफ्तार में इजाफा हुआ है। दुर्ग जिले में शनिवार को 23 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। रायपुर जिले में 19 व बिलासपुर जिले में 11 नए केस मिले हैं। छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में आज कुल 94 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। 27 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में अब 406 एक्टिव केस हैं।


