HomeNATIONALCHHATTISGARHCG NEWS : ई-रिक्शा पलटने से 9 स्कूली छात्र घायल, सभी...

CG NEWS : ई-रिक्शा पलटने से 9 स्कूली छात्र घायल, सभी का अस्पताल में इलाज जारी

दुर्ग। अंडा थाना क्षेत्र में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निकुम के छात्रों की ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से 9 छात्र घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ई रिक्शा चालक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहंदीपार निकुम में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर निकला था। रास्ते में अचानक ई रिक्शा पलट गई। इससे उसमें सवार सभी बच्चे घायल हो गए। मौके पर मैजूद लोगों ने तुरंत अंडा पुलिस को सूचना दी और डायल 112 में फोन किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। सभी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments