रायपुर। 27 फरवरी से 7 मार्च को शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ के 197 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी हो चुकी है। 6 मार्च को प्राप्त जानकारी के मुताबिक 188 छात्रों की वापसी हुई थी। इस तरह से 9 और छात्रों के साथ आज शाम तक संख्या 197 पहुंच चुकी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से यूक्रेन संकट के दौरान छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सहायता के लिए नई दिल्ली में सहायता केन्द्र बनाया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन छात्र-छात्राओं को वाहन, ठहरने, भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही इन छात्र-छात्राओं को अपने गृह नगर जाने के लिए एयर टिकट कराकर उनके परिजनों को सकुशल सौंपा जा चुका है। नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के संयुक्त आवासीय आयुक्त संजय अवस्थी ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि नई दिल्ली में बनाए गए इस सहायता केन्द्र से यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के 17 छात्र-छात्राएं और उनके 7 परिजन दूरभाष के माध्यम से लगातार संपर्क में हैं।
यूक्रेन से 9 और छात्र लौटे छत्तीसगढ़,अब तक 197 छात्रों की सकुशल वापसी
RELATED ARTICLES