रायपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। इसके कारण रायपुर रेल मंडल में यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द रहेंगी ये एक्सप्रेस गाडियां
1) 05 से 24 मई तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2) 05 से 23 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
03) 06 से 24 मई तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) 05 से 23 मई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) 06 से 24 मई तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6) 09 एवं 16 मई को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7) 11 एवं 18 मई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8) 11 एवं 18 मई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9) 12 एवं 19 मई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रद्द होने वाली मेमू गाडियां
01) 5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) 05 से 24 मई तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) 05 से 24 मई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4) 05 से 24 मई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5) 05 से 23 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर – डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6) 06 से 24 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
7) 05 से 24 मई तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8) 05 से 24 मई तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।