ऑनलाइन सट्टा चलने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 9 आरोपी गिरफ्तार…..

इंदौर |   मध्यप्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली अंतरराज्यीय गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 08 एटीएम, 18 हजार 250 रू नगदी एवं ऑनलाइन सट्टे का करोड़ों का हिसाब किताब भी जब्त किया है पकड़े गए आरोपियों का पांच राज्यों से तार जुड़े हुए है।

दरअसल इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी द्वारा राऊ क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में ऐप के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा चलाया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके से नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने par Lotus ऐप के माध्यम से खेलों में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा था पकड़े गए आरोपियों ने पांच राज्यों में तार फैला रखे थे इसके अलावा अन्य राज्यों से तार जुड़ी होने की बात पुलिस द्वारा की जा रही है