नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4518 नए केस सामने आए हैं, और 9 संक्रमितों की मौत हुई है। इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 2779 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,81,335 हो गई है, वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,782 पर पहुंच गई, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा नए केस केरल और महाराष्ट्र में मिले हैं।