दो बाइकों की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत
मंडला। मंडला जिले में दो तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। मवई थाना क्षेत्र में धनगांव और खड़ादेवरी के बीच दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा व्यक्ति अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। स्थानीय कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने शवों की पहचान और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने में मदद की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
