HomeNATIONALCHHATTISGARH4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच,अधिक यात्रियों को मिलेंगी कंफर्म...

4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच,अधिक यात्रियों को मिलेंगी कंफर्म बर्थ

रायपुर। रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इन गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाया जाएगा। इस सुविधा से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की बिलासपुर से 10,12,17 एवं 19 मार्च को और बीकानेर से 13,15,20 एवं 22 मार्च को लगाया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच बिलासपुर से 14 व 15 मार्च को और भगत की कोठी से 17 व 19 मार्च को । गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच कोरबा से 12 मार्च को और अमृतसर से 14 मार्च को। गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दुर्ग से 13 व 15 मार्च को और कानपुर से 14 व 16 मार्च को लगाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments