रायपुर। राजधानी रायपुर में हत्या की वारदात बढी है। पिछ्ले 5 दिनों में चौथी घटना सामने आई है। नया केस कचना इलाके की वीआईपी स्टेट का है। प्लॉट में युवक की लाश मिली है। खम्हारडीह पुलिस जांच में जुटी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। बता दें कि इससे पहले शहर के संतोषी नगर,सिविल लाइन और गुढ़ियारी इलाके में हत्या की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि कचना इलाके में सुबह टहलने निकले लोगों की नजर लाश पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
रायपुर में 5 दिनों में 4 मर्डर,कचना में मिली युवक की लाश
RELATED ARTICLES