रायपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। यह सुविधा कोरबा से 23 एवं 26 फरवरी को और कोचुवेली से दिनांक 28 फरवरी एवं 3 मार्च को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 2,9 व 16 मार्च को और ऊधमपुर से 3,10 व 17 मार्च को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 6 व 13 मार्च को और अजमेर से 7 व 14 मार्च को उपलब्ध रहेगी।
3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, अधिक यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ
RELATED ARTICLES