निर्माणाधीन तालाब की मिट्टी का ढेर धसकने से 3 बच्ची की दबकर मौत
कोरबा( संवाददाता):- कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कटबितला में निर्माणाधीन तालाब के किनारे मिट्टी के ढेर में दबकर 03 बच्चियों की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटबितला गांव में रहने वाली 03 बच्चियां प्रीति 11 वर्ष, पार्वती 10 वर्ष और प्रतिमा 6 वर्ष आज गांव के निर्माणाधीन तालाब के किनारे मिट्टी के ढेर के पास खेल रही थी इसी दौरान मिट्टी धसक गई जिसके नीचे तीनों बच्चियां भी दब गई। घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिसके कारण बच्चियों के मिट्टी में दबने से पूरा गांव अंजान था। इसका पता तब चला जब बच्चियों के घर नहीं लौटने पर उनकी तलाश की गई। बच्चियों के परिजनों को पता था कि बच्चियां निर्माणाधीन तालाब के पास खेलने जाया करती है। परिजनों ने गांव के अन्य लोगों के साथ जब बच्चियों की खोजबीन शुरू करते हुए निर्माणाधीन तालाब पहुंचे तो वहां तालाब खोदाई से निकली मिट्टी का ढेर धंसा हुआ पाया। लोगों को संदेह होने पर जब मिट्टी हटाकर देखा गया तो तीनों बच्चियां वहां मृत पड़ी मिली। तीनों की मिट्टी के नीचे दबकर मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस तीनों बच्चियों के शव को पीएम कराकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।