रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बस्तर पुलिस में अंदरूनी क्षेत्र के युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने एवं बस्तर पुलिस को नई धार देने के उद्देश्य से नवीन बस्तर फाइटर्स बल का गठन कर 2800 नवीन पदों का सृजन किया गया है। इसमें बस्तर फाइटर आरक्षक के 2100 पद सम्मिलित हैं।
बस्तर फाइटर आरक्षक के 2100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसमें 53 हजार से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। मई के द्वितीय सप्ताह से आवेदकों की शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारम्भ होगी। इसके लिए आवेदकों को समय रहते सूचित किया जाएगा।
बस्तर फाइटर्स बल में आरक्षक के 2100 पदों पर होगी भर्ती, 53 हजार से अधिक आवेदन, मई में शुरू होगा फिजिकल टेस्ट
RELATED ARTICLES