रायपुर। थाना माना कैंप के एससी/ एसटी एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 20000 रुपए इनाम की घोषणा की है। एसएसपी अग्रवाल ने कहा है कि जो इस प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करवाएगा उन्हें यह इनाम की राशि दी जाएगी।
बता दें कि थाना माना कैम्प के अपराध क्रमांक 98/2022 धारा 306.34 भादवि और 3(2)v (क) एससी/एसटी एक्ट में आरोपी जगमीर सिंह गरचा और आकाशदीप गिल सिविल लाइन रायपुर और गंगाराम फरार हैं। आरोपियों की तलाश पुलिस को है।
