HomeNATIONALCHHATTISGARHहज में धमतरी से जाएंगे 20 लोग, महापौर ने हाजियों से की...

हज में धमतरी से जाएंगे 20 लोग, महापौर ने हाजियों से की खुशहाली की दुआ की गुजारिश

वैभव चौधरी धमतरी। हज का मुबारक सफर करने की ख्वाहिश हर मोमिन को होती है, इस साल यह सफर धमतरी के 20 लोगो को नसीब होगा। रवानगी 18 जून के आसपास होगी, फिलहाल हाजियों के स्वागत का सिलसिला चल रहा है। शुक्रवार की शाम जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष हाजी सलीम रोकड़िया व परिवार के द्वारा जैनब पैलेस में स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमे महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, आलोक जाधव आदि शामिल हुए। महापौर विजय देवांगन ने हाजियों से धमतरी की खुशहाली की दुआ की गुजारिश करते हुए कहा कि उस दर पर मांगी गई हर दुआ कुबूल होती है इसलिए अपनी दुआओ में धमतरी को जरूर याद रखे। उन्होंने कुली फ़िल्म में अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए गाने ‘मदीने वाले को मेरा सलाम कहना’ को याद करते हुए कहा कि गाने में हज के सफर की अहमियत को बड़े खूबसूरत अंदाज़ में बयां किया गया है, मुस्लिम समाज मे वे लोग जिन्हें हज का सफर नसीब होता है वे बड़े खुशनसीब होते है। संचालन के दौरान हाजी दिलावर रोकड़िया ने बताया कि हर मोमिन पर हज फर्ज है, जो साहिबे हैसियत है उसे हज का फर्ज जरूर अदा करना चाहिए। मदीने में बड़ा सुकून मिलता है, हाजियों के लिए भारत सरकार और सऊदी अरब हुकूमत के द्वारा बेहतर व्यवस्था की जाती है। पिछले दिनों हज कमेटी के चेयरमैन असलम खान धमतरी में पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने  जो जानकारी दी उसे दिलावर रोकड़िया ने हाजियों के साथ साझा किया, साथ ही हज को लेकर अपना अनुभव बताया। हज में जाने वालों में इसराइल खिलची, इस्तियाक गोलू रोकड़िया, असलम गोरी, शकील भाई, उमर उस्मान, सदरुद्दीन, शोएब खिलची, गुलाम सुबानी बेग का स्वागत किया गया। इस अवसर पर हाजी हारून उस्मान, हाजी अशरफ रोकड़िया, हाजी शरीफ रोकड़िया, इकबाल रोकड़िया, गुलाम रोकड़िया, हाजी बशीर अहमद, जुनैद रोकड़िया,  इसहाक खान, मो जुनैद रिजवी, वाहिद रोकड़िया, नदीम रोकड़िया, रिजवान रोकड़िया, इमरान रोकड़िया, अख्तर खान, अकबर, फरहान, फैज आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments