उधमपुर में 2 पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गोली मारी, घटना में AK-47 राइफल का हुआ इस्तेमाल

उधमपुर |  जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कथित तौर पर आपसी झगड़े और आत्महत्या की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. यह घटना रहमबल इलाके में हुआ.

उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने कहा, “घटना सुबह 6.30 बजे हुई. वे सोपोर से तलवारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. तीसरा पुलिस कर्मी सुरक्षित है.”

https://x.com/ANI/status/1865597067370123448?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1865597067370123448%7Ctwgr%5Ef69f6e5488d648f1ea85e270112042047f87c7bc%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fbharat%2Ftwo-policemen-died-in-incident-in-udhampur-of-jammu-kashmir-hindi-news-hin24120800978

एसएसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोपोर के दो पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में एसटीसी तलवाड़ा की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ और एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. फिलहाल मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान की जानकारी साझा नहीं की गई है. पुलिस विभाग गंभीरता के साथ घटना से जुड़े हर पहलूओं की जांच कर रहा है.