HomeNATIONALCHHATTISGARHनशे से आजादी पखवाड़ा का भाटपाल में हुआ समापन, बस्तर पुलिस के...

नशे से आजादी पखवाड़ा का भाटपाल में हुआ समापन, बस्तर पुलिस के आयोजन को जनता ने सराहा

सतीश साहू

जगदलपुर। बस्तर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा के निर्देश पर12 जून से आयोजित नशामुक्ति पखवाड़ा का समापन 26 जून को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर बस्तर ब्लॉक के ग्राम भाटपाल में सरपँच रयोनारायम कश्यप एस डीएम नन्द कुमार चौबे के मुख्य अतिथि आयोजित किया गया। स्थानीय ग्रामीणों व नगर पंचायत के लोगो के द्वारा रैली निकाल कर आम जनों को जागरूक किया गया।उसके बाद ग्राम पंचयत भाटपाल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में को एस डी एम नन्द कुमार चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा ही प्रगति में बाधक है नशे के कारण ही हम परिवार समाज में भी लोगो के बीच अपने आप को असहाय महसूस करते हैं। नशे के कारण ही हम अपनो से दूर हो जाते हैं कार्यक्रम को तहसीलदार कमल किशोर साहू ने भी संबोधित किया।

बस्तर के लोगो को नशा से दूर करना एक बहुत बड़ी चुनोती है उसके बाद भी बस्तर ब्लॉक के ग्राम कोलचुर निवासी गणपति कश्यप नशा मुक्ति के इस अभियान में लोगो के लिए रोल मॉडल के रूप में जाने लगे हैं। जिन्होंने कोलचुर ग्राम में 150 से अधिक युवावों सहित ग्रामीणों को नशा से मुक्त करवाया है।

गणपति ने बताया कि बस्तर में लोगो नशा के प्रति जागरूक करना एक बड़ी चुनोती है लेकिन लोगो को नशा से मुक्त कराने से सुकुन मिलता है। आयोजित कार्यक्रम में एस डी एम नन्द कुमार चौबे, तहसीलदार कमल किशोर साहू, एसडीओपी धनश्याम कामडे, राजेश नेताम, सुशील तिवारी, टीआई सुरती सारथी ,सुरेन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रभान मिश्रा, पी आर लाऊत्रे,शैलेन्द्र तिवारी, नारायण कश्यप,अर्जुन कश्यप, रूपसिंग बघेल, प्रेम झा, चित्रसेन साहू सहित बड़ी सँख्या में आम जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास तिवारी, हितप्रिता ठाकुर ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments