पंजाब की 47 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर । जिला रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में 47 बोतल विदेशी शराब और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। आबकारी आयुक्त आर. शंगीता और कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई
18 दिसम्बर 2024 को लोहार चौक, वार्ड नंबर 64, थाना पुरानी बस्ती में छापामारी कर सतीश कौशल (पिता शिवनारायण कौशल) के कब्जे से 8 बोतल विदेशी शराब (रॉयल स्टैग और लायंस व्हिस्की, केवल पंजाब राज्य में बिक्री हेतु) बरामद की गई। बरामद शराब की मात्रा 6.0 बल्क लीटर थी, जिसकी बाजार कीमत ₹6800 है।
इस दौरान परिवहन के लिए उपयोग किए गए दोपहिया वाहन (कीमत ₹45000) को भी जब्त कर लिया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया गया।
दूसरी कार्रवाई
19 दिसम्बर 2024 को दीपक खंडेलवाल (पिता लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल, निवासी रामसागर पारा, वार्ड नंबर 37, थाना मौदहापारा) के घर से 39 बोतल विदेशी शराब (रॉयल स्टैग और लायंस व्हिस्की) बरामद की गई। बरामद शराब की मात्रा 29.25 बल्क लीटर थी, जिसकी बाजार कीमत ₹37800 है।
इस मामले में भी आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी अधिकारियों की भूमिका
दोनों कार्रवाइयों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्रनाथ तिवारी, डी.डी. पटेल, आशीष सिंह, वैभव मित्तल, रविशंकर पैकरा, जेबा खान और आबकारी उप निरीक्षक प्रकाश देशमुख एवं कौशल किशोर सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रायपुर जिले में अवैध शराब और अन्य आबकारी अपराधों पर नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। नागरिक आबकारी अपराध से संबंधित शिकायतें और सूचनाएं आबकारी नियंत्रण कक्ष, रायपुर (दूरभाष: 0771-2428201) पर दर्ज करा सकते हैं।