छत्तीसगढ़ के चट्टीडांड में खड़िया समाज का 15वां महासम्मेलन: मुख्यमंत्री साय ने समाज के विकास और सशक्तिकरण पर दिया जोर
जशपुर: जशपुर जिले के ग्राम कोनपारा (चट्टीडांड) में आज खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठ जन, बुद्धिजीवी, युवा और महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस महासम्मेलन में समाज की दिशा, दशा, विकास और सामाजिक सुधार पर व्यापक चर्चा की गई। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, युवा पीढ़ी को नई राह दिखाने और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज की एकजुटता और जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि जो समाज अपनी प्रगति के लिए निरंतर चिंतन करता है, कुरीतियों से स्वयं को मुक्त करता है और विकास की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास करता है, वह निरंतर आगे बढ़ता है। महासम्मेलन में समाज के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए और युवाओं को शिक्षित, आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और समाज के कल्याण हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। महासम्मेलन का समापन उत्साह, संकल्प और समाज को आगे ले जाने के दृढ़ संकल्प के साथ हुआ, जिससे खड़िया समाज एक सशक्त और विकसित समुदाय के रूप में आगे बढ़ सके।
