1 मार्च से 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा, 2500 से ज्यादा बनाए गए सेंटर, मई में आएगा रिजल्ट

रायपुर। सीजी बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत 1 मार्च से हो रही है। इनके लिए प्रदेश में 2500 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं। माशिमं से मिली जानकारी के अनुसार दसवीं के लिए 2523 और बारहवीं के लिए 2397 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें किसी भी तरह नकल न हो इसके लिए भी व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अलावा जिला स्तर पर भी उडऩ दस्ते बनेंगे। परीक्षा को लेकर मंडल के अधिकारियों का कहना है कि संवेदनशील केंद्रों की जानकारी को लेकर जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। उनकी जानकारी के आधार पर इस तरह के सेंटरों की लिस्ट जारी की जाएगी। मई में जारी हो सकते हैं रिजल्ट दोनों कक्षाओं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से होगी। पेपर का क्रम इस बार भी लगभग पिछली बार जैसा ही है।

बारहवीं में मनोविज्ञान विषय का बदला गया क्रम

पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सिर्फ बारहवीं में मनोविज्ञान विषय का क्रम बदला है। पिछली बार यह पेपर बीच में हुआ था। इस बार आखिरी में होगा। मार्च में ही परीक्षा खत्म होने से संभावना है कि इस बार भी मई में रिजल्ट जारी हो जाएंगे। पिछली बार भी मार्च में परीक्षा समाप्त हुई थी। दसवीं में इस बार 3 लाख 28 हजार जबकि बारहवीं में 2 लाख 40 हजार छात्र परीक्षा देंगे। पिछली बार भी करीब 6 लाख छात्रों ने दसवीं बारहवीं की परीक्षा दी थी। लेकिन इस बार पिछली बार की तुलना में छात्र घटे हैं।
10वीं के लिए रायपुर में बनाए गए 152 केंद्र

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सबसे अधिक केंद्र रायपुर में बनाए गए हैं। रायपुर में 10वीं की परीक्षा 152 और 12वीं की 149 केंद्रों में होगी। वहीं, बिलासपुर में 10वीं के 131 और 12वीं के 122 केंद्रों में परीक्षा होगी। कांकेर में 10वीं के लिए 130 और 12वीं के लिए 123 केंद्र बनाए गए हैं। बलौदाबाजार में 10वीं के 119 और 12वीं के 113 केंद्र बनाए गए हैं।

मार्च में ही खत्म हो जाएगा परीक्षा, मई में आ सकता है रिजल्ट

सीजी बोर्ड की परीक्षा इस बार मार्च में शुरू होगी और उसी महीने खत्म भी हो जाएगी। इसलिए रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है। शेड्यूल के अनुसार बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से और दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक होगी। बारहवीं का पेपर 28 मार्च, जबकि दसवीं की परीक्षा 24 मार्च तक होगी। सभी मूल्यांकनकर्ताओं को भी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

ओपन स्कूल एग्जाम 26 मार्च से, 80 हजार ने भरा फॉर्म

ओपन स्कूल की परीक्षा 26 मार्च से होगी। इसके लिए 80 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा पहले साल में दो बार होती थी। पिछले साल तीन बार हुई थी। इस साल भी तीन बार होगी। पहली परीक्षा के तहत बारहवीं का पेपर 26 मार्च से 21 अप्रैल तक होगा। इसी तरह दसवीं की परीक्षा 27 मार्च से 17 अप्रैल तक होगी। द्वितीय परीक्षा जुलाई-अगस्त और तृतीय नवंबर में होगी।

छात्रों के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने छात्रों, पलकों व शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 18002334363 जारी किया है। इस नंबर पर 15 फरवरी से 27 मार्च तक कॉल करके छात्र परीक्षा से सबंधित विषयगत कठिनाईओं का निराकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं। सीजी माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्रों को होने वाली समस्यों के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि छात्र सुबह 10 बजे से 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया जा सकता है।

टीचर चुनाव में व्यस्त इसीलिए दोनों मोड में होगी क्लास

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण ऑफलाइन के साथ ही 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लास की भी सुविधा मिलेगी। स्कूलों में ऑनलाइन क्लास के लिए अलग से व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है।