महाराष्‍ट्र में कोविड डेल्‍टा प्‍लस के 10 नए मामले सामने

महाराष्‍ट्र में कोविड डेल्‍टा प्‍लस के दस नए मामले सामने आए हैं। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया है कि इनमें से छह रोगी कोल्‍हापुर में, तीन रत्‍नागिरी में और एक सिंधूदुर्ग में है।

इसके साथ ही राज्‍य में डेल्‍टा प्‍लस से संक्रमित रोगियों की कुल संख्‍या बढ़कर 76 हो गई है। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है।

जिला प्रशासन ने लोगों से कोविड निर्देशों का कडाई से पालन करने को कहा है।