मुंगेली जिले में 1 लाख 53 हजार 208 मीट्रिक टन अतिशेष धान की होगी नीलामी : राईस मिलर्स और व्यापारियों को जानकारी देने बैठक 24 फरवरी को
मुंगेली :- खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मुंगेली जिले मे अतिशेष 1 लाख 53 हजार 208 मीट्रिक टन धान की ई-नीलामी के माध्यम से विक्रय की जाएगी।
नीलामी के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु कलेक्टर पी.एस एल्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में कल 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की गई है। बैठक में नीलामी हेतु क्रेता पंजीयन की आर्हता, के्रता पंजीयन की प्रक्रिया, नीलामी की प्रक्रिया तथा नियम एवं शर्तो आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
जिला खाद्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि इस वर्ष किसानों से समर्थन मूल्य पर 3 लाख 61 हजार 335 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी। इसमें से 1 लाख 53 हजार 208 मीट्रिक टन धान की नीलामी करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। धान समितियों एवं उपार्जन केंद्रो पर सुरक्षित रखी गई है। विस्तृत जानकारी के जिला कलेक्टोरेट स्थित जिला खाद्य अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।