अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: बुजुर्गों के सीख और अनुभव से ही समाज का सर्वांगीण विकास,
वरिष्ठ नागरिकों ने सुनाया अपना दीर्घानुभव
बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को सौंपे गए सहायक उपकरण
महासमुंद 01 अक्टूबर 2020/ समाज के विकास सहित नयी पीढ़ी को सुसंस्कृत बनाने के लिए बुजूर्गों का अमूल्य योगदान हमेशा रहता हैं। इसी दृष्टिकोण से बुजूर्गों के अनुभव और सीख को आत्मसात कर भावी पीढ़ी नयी सोच के साथ विकास की ओर अग्रसर हो रही हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला महासमुंद मंे ग्राम नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों का सम्मान किया गया। जिला मुख्यालय स्थित नयापारा आशियाना वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों को समाज कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा स्वास्थ्य उपयोगी सामग्री प्रदाय किया गया तथा कोविड-19 के बचाव के उपाय बताये गये एवं वरिष्ठ नागरिको को उनसे संबंधित अधिकारों तथा कानून के संबंध में जानकारी दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम कोविड-19 की गाईडलाईन पूरी तरह पालन किया गया।
उप संचालक समाज कल्याण सुश्री संगीता सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत झलप, नवागांव, जोगीडीपा, पटेवा, बबूरडीह एवं बावनकेरा के बुजूर्गोंें को उनके आवश्कतानुसार कुल 20 नग सहायक उपकरण वाकिंग स्टीक, बैसाखी, व्हील चेयर, पावर के चश्मे आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर बुजुर्गों ने अपने जीवन के दीर्घानुभव के बारें में अवगत कराया और युवाओं को समाज के विकास में सहभागिता निभानें को कहा।