हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की सक्रियता से तीनों आरोपी पकड़े गए

रायपुर | थाना गुढियारी क्षेत्र में 29 दिसंबर 2024 को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। मृतक सत्यनारायण बेरवंश उर्फ सत्तू (38) की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की मृत्यु के बाद शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोटें पाई गई थीं, जो हत्या के कारण बताई गईं। पुलिस जांच में सामने आया कि 28 दिसंबर को मृतक के साथ गब्बू उर्फ योगेश डहरिया, बठवा उर्फ संजय डहरिया और चुकरी उर्फ घांसी राम डहरिया ने मिलकर उसकी हत्या की थी। आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट की और उसके शव को घर में रखकर सबूत छिपाने की कोशिश की थी।

पुलिस ने जांच के दौरान गब्बू, बठवा और चुकरी को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा। आरोपीगणों के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।