प्रधानमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना, आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 नवम्बर
रायपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना (PM–USP CSSS) के अंतर्गत केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2024–25 हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर किए जाने वाले नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों की तिथि पूर्व निर्धारित 15 नवम्बर 2025 से बढ़ाकर अब 30 नवम्बर 2025 कर दी गई है।
मंत्रालय द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि वर्ष 2025 के नए आवेदनों के साथ ही वर्ष 2020, 2021, 2022, 2023 और 2024 के नवीनीकरण आवेदन भी अब 30 नवम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे विद्यार्थी, जो किसी कारणवश अपना आवेदन जमा नहीं कर सके थे, वे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in पर निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।
सभी विद्यार्थियों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वे अपने आवेदन का महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन सत्यापन अवश्य सुनिश्चित करें, क्योंकि महाविद्यालय सत्यापन पूरा होने के बाद ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आगे की प्रक्रिया संभव हो पाएगी। वहीं महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों का प्रतिदिन ऑनलाइन सत्यापन कर उन्हें समय पर संबंधित कार्यालय तक अग्रेषित करें, ताकि पात्र विद्यार्थियों को योजना का लाभ समय पर मिल सके।
