अंबिकापुर। सोशल मीडिया पर एक शिक्षक का छात्राओं के साथ नशे की हालत में डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था, अब उस शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं के साथ नशे में धुत इस शिक्षक के डांस का वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल में पढ़ने वालें छात्रों के परिजनों में भारी आक्रोश था।
तमाम परिजनों ने मिलकर नशे में धुत इस शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की थी। खबर ये भी है कि ये विडियों स्वतंत्रता दिवस के दिन का है, जब की सरकार ने प्रदेशभर की शराब दुकानें बंद कर रखी थी।
अब इस मामले में शिक्षक को निलंबित किया गया। गौरतलब कि शिक्षक उमेश नेताम प्राशा तिरकेजा में पदस्थ है। पहले भी शिक्षक के खिलाफ इस तरह के कृत्य की शिकायत की गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।