ग्राम सरकार चुनने दूसरे चरण में भी भारी उत्साह, आज परिणाम , राज्य में 77.06 प्रतिशत मतदान
रायपुर।
गांवों की सरकार चुनने के लिए गुरुवार सुबह से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। नक्सल क्षेत्रों में तो मतदान के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। बहुत से मतदान केंद्रों में तो देर रात तक मतदान होता रहा। गुरुवार शाम करीब सात बजे तक प्रदेश भर में औसतन 77.06 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें से 76.2 प्रतिशत पुरुष और 77.88 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। गांवों की सरकार चुनने के लिए गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ। दूसरे चरण में राज्य के 43 ब्लाक में मतदान हुआ, इसमें करीब 87 हजार उम्मीदवार मैदान में है। युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। कई ग्रामीण क्षेत्रों में तो चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्गों को गोद में उठाकर मतदान केंद्र ले जाया गया।
प्रत्याशियों ने लिया टोटके का सहारा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों ने तरह-तरह के टोटके का सहारा भी लिया। बताया जा रहा है कि धरसींवा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरा में देर रात जब मतदान केंद्र (शासकीय स्कूल) के बाहर गेट खुला तो पीला चावल व नींबू पड़ा हुआ था। मतदान के लिए पहुंचे ग्रामीण भी इसे देखकर आश्चर्य में पड़ गए।
पहले चरण में लहराया भाजपा का परचम
पहले चरण के चुनाव में भाजपा का परचम लहराया है। भाजपा का दावा है कि दूसरे चरण में भी अधिकांश सीटों पर भगवा लहराएगा।